Jadugora : झारखंड की संस्कृति व सामाजिक व्यवस्था को बचाने के यूसिल नरवा पहाड़ यूरेनियम प्रोजेक्ट प्रबंधन ने मंगलवार को ग्राम प्रधानों के बीच वाद्य यंत्र का वितरण किया. वाद्य यंत्र पाकर ग्राम प्रधानों के चेहरे खिल उठे. समारोह का आयोजन यूसिल कॉलोनी नरवा पहाड़ क्लब भवन में किया गया. इसमें प्रबंधन की ओर से हड़तोपा ग्राम प्रधान लालू राम किस्कू, राजदोहा ग्राम प्रधान माझी यूवराज टुडू, मुर्गाघुटू ग्राम प्रधान उदित कुमार हेंब्रम, कदमा ग्राम प्रधान रहीम हेंब्रम समेत ग्रामीणों को वाद्य यंत्र सौंपे गए.
राम सिंह सोरेन व दसमत मुर्मू ने यूसिल प्रबंधन की पहल की सराहना की. कहा कि कंपनी द्वारा सभी पांच गांव के ग्राम प्रधानों के बीच मादल दो पीस, नगाड़ा दो पीस, चोडचूड़ी एक पीस, ढाक एक पीस, झूनूर दो पीस, करताल दो पीस व घंटा एक पीस दिया गया. मौके पर जादूगोड़ा ग्रुप ऑफ माइंस के एजेंट मनोरंजन महाली, खान प्रबंधन एमके सिंह, प्रबन्धक एस हेंब्रम, गाजिया हांसदा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : प्रहरी मेला के रजत जयंती समारोह में 300 कलाकार व साहित्यकार सम्मानित