Jamshedpur : झारखंड वॉलीबॉल एसोसिशन के एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट पी विजय कुमार शनिवार को टाटा स्टील ट्यूब डिवीजन से सेवानिवृत हो रहे हैं. उन्होंने कंपनी में 35 साल अपनी सेवा दी है. वे वॉलीबॉल के अच्छे खिलाड़ी रहे हैं. वे अपनी टीम के अच्छे लिफ्टर के रूप में काफी नाम कमा चुके हैं. वॉलीबॉल के अच्छे खिलाड़ी होने की वजह से ही उन्हें ट्यूब डिवीजन में नौकरी मिली थी. इसे भी पढ़ें : ज्वेलरी">https://lagatar.in/ranchi-jewelers-unitedly-took-out-a-protest-march-demanding-immediate-arrest-of-the-criminals/">ज्वेलरी
शॉप लूटकांड : रांची के सभी ज्वेलर्स ने विरोध मार्च निकाला, अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग वे टाटा स्टील ज्वाइन करने से पहले संयुक्त बिहार में लगातार 5 साल तक बिहार वॉलीबॉल टीम के सदस्य थे. टाटा स्टील वॉलीबॉल टीम का भी उन्होंने नेतृत्व किया है. 1989 में ट्यूब डिवीजन में वॉलीबॉल खिलाड़ी के रूप में ज्वाइन किया था. [wpse_comments_template]
JAMSHRDPUR : वॉलीबॉल खिलाड़ी पी विजय राव ट्यूब डिवीजन से हुए सेवानिवृत्त

Leave a Comment