कोरोना के मद्देनज़र व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने का निर्देश
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को दुरुस्त करने का निर्देश दिया. कहा कि कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर सरकार अलर्ट पर है. उन्होंने सदर अस्पताल में बेड, डॉक्टर्स, दवाओं, ऑक्सीजन सहित अन्य जरूरी मेडिकल उपस्करों की उपलब्धता और क्रियाशीलता को लेकर जानकारी ली व सभी सुविधाएं दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. विधायक रणधीर सिंह ने अस्पतालों में चिकित्सक की कमी से अवगत कराया. बैठक में सदर अस्पताल से छोटी-छोटी बातों पर मरीजों को रेफर करने, गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी अस्पताल में कम होने व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिनियुक्त एएनएम को जिला में ड्यूटी लगाए जाने जैसे बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए इन सभी परेशानी को प्राथमिकता के तौर पर निष्पादन का निर्देश दिया.अवैध खनन को हर हाल में रोकने का निर्देश
बैठक के दौरान जिले में खनन पट्टा, पत्थर खनन, बालू खनन, बंद पत्थर खनन, चिमनी ईंट, भंडारण अनुज्ञप्ति, बंदोवस्त बालू घाट, कैटेगरी 1 व 2 बालू घाट आदि की जानकारी ली. मंत्री ने जिले में अवैध खनन को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाने का निर्देश दिया. मनरेगा की समीक्षा के दौरान मंत्री ने पुरानी योजनाओं को बंद करते हुए नई योजनाओं को चालू करने और प्रति गांव कम से कम 5 योजनाओं को संचालित करने को कहा. सारठ विधायक ने निजी विद्यालयों में 25 प्रतिशत आरक्षित सीटों पर बीपीएल परिवार के बच्चों का नामांकन का मामला उठाया. जिस पर डीएसई ने मंत्री को बताया कि जिले में इस वर्ष नामांकन की संख्या बढ़ायी गयी है. विधायक इरफान अंसारी ने विरगांव नाव हादसे में मारे गए लोगों में से 2 के परिजनों को आपदा राहत की राशि का भुगतान नहीं होने का सवाल उठाया. जिस पर डीसी ने बताया कि राशि का भुगतान विभाग से दिशा निर्देश के आलोक में किया जाएगा. बैठक के दौरान एनएचएआई के कार्यपालक अभियंता के अनुपस्थित रहने पर शोकॉज करने का निर्देश दिया. सारठ विधायक ने पथ प्रमंडल अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण में देरी व लाभुकों को मुआवजा राशि के भुगतान में हो रही देरी को उठाया. जिस पर मंत्री ने विस्थापित परिवारों को शीघ्र मुआवजा भुगतान करने सहित सभी परियोजना के ससमय पूर्ण करने को कहा.प्रशासन आमलोगों के साथ दोस्ताना व्यवहार करे
बैठक में विभिन्न क्षेत्रों में प्रशासन, थाना प्रभारी आदि पुलिस बल की ओर से दुर्व्यवहार की शिकायत पर मंत्री ने एसपी को इस संबंध में जांच कर पर्याप्त व ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया. कहा कि प्रशासन के अधिकारी व कर्मी संवेदनशील होकर आमलोगों से दोस्ताना व्यवहार करें. प्रशासनिक पद पर बैठे लोगों का दायित्व और कर्तव्य है कि वे लोगों की परेशानियों को समझें. न कि उन्हें दुत्कार कर अपने कार्यालय से भगा दें. मौके पर डीएफओ बनकर अजिंक्य देवीदास, डीडीसी अनिलसन लकड़ा, परियोजना निदेशक आईटीडीए अभिषेक श्रीवास्तव, निदेशक डीआरडीए जावेद अनवर इदरीसी, एसी सुरेन्द्र कुमार, एसडीओ संजय पांडेय, डीएसओ प्रधान माझी, डीएमओ दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/jamtara-village-heads-surrounded-mla-dr-irfan-ansari/">यहभी पढ़ें : जामताड़ा : ग्राम प्रधानों ने विधायक डॉ.इरफान अंसारी का किया घेराव [wpse_comments_template]

Leave a Comment