Jamtara: सड़क दुर्घटना में एक बाइक पर सवार तीन युवकों में से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक को रेफर किया गया है . घटना के बारे में बताया जाता है कि गुरूवार की शाम जामताड़ा थाना क्षेत्र के शहरपुरा- पोसई गांव के तीनों युवक असनचुवां गांव से अपने घर लौट रहे थे . इसी क्रम में समाहरणालय - करमाटांड़ रोड स्थित खुदुडीह गांव के समीप बाइक असंतुलित होकर पेड़ टकरा गई . घटना स्थल पर एक की मौत हो गई. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया, जहां मृतक की पहचान शुभम दास के रूप में हुई है. घायलों में परिमल बाउरी को गंभीर चोट लगने के कारण धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जबकि एक अन्य युवक दीपक बाउरी को हल्की चोटें आई है . दीपक व परिमल दोनों जीजा- साला हैं यह भी पढें : सिंह">https://lagatar.in/thousands-will-go-from-dhanbad-in-singhs-roaring-rally-sought-release-of-anand-mohan/">सिंह
गर्जना रैली में धनबाद से जाएंगे हजारों, आनंद मोहन की मांगी रिहाई [wpse_comments_template]
जामताडा : तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरायी, एक की मौत

Leave a Comment