देशों की लिस्ट में फिनलैंड टॉप पर, भारत 139वें स्थान पर, पाकिस्तान, बांग्लादेश और चीन भी हमसे आगे
अनियंत्रित ट्रक ने बोलेरो को मारी टक्कर
दुर्घटना में मालवा ग्राम वासी पार्वती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बता दें कि ये लोग बारात से अपने घर मालवा लौट रहे थे. इसी बीच एक अनियंत्रित ट्रक ने बोलेरो को मारी. दुर्घटना में गीता मुर्मू, सीमा मरांडी और एक बुजुर्ग महिला फुलमनी मालवा की पहचान हुई है. ये लोग 2 दिन पहले ही मालवा से कोरिया बारात में गये थे. बारात से लौटने के क्रम में यह घटना हुई. मिली जानकारी के अनुसार सॉकेट हांसदा की शादी की बारात में गये थे सभी लोग. दुर्घटना में छोटेलाल हांसदा की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. उसे इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. ट्रक का नंबर सीजी 04 जेबी 9361 है और बोलेरो का नंबर जेएच 15 सी 8309 है. इसे भी पढ़ें: ऑडिट">https://lagatar.in/money-transaction-is-going-on-in-the-name-of-audit/40228/">ऑडिटके नाम पर चल रहा है पैसों के लेन देन का खेल
Leave a Comment