Jamtara : मिहिजाम पुलिस ने कानगोई चेकनाका पर 29 जनवरी को कोयला लदे 11 ट्रक को जांच के लिए रोका. करीब दस घंटे तक कोयला से संबंधित कागजातों की जांच चली. सभी ट्रक एसपी माइंस चितरा कोलियरी से बरहमपुर की ओर जा रहा था. कोयला लदे ट्रकों को एक साथ गुजरने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली. आनन-फानन में पुलिस ने कार्रवाई कर ट्रक को रोका. डीओ होल्डर विवेक भोक्ता ने बताया कि कोयले की रोड सेल से संबंधित कागजात संबंधित थाना को प्रस्तुत किया जा चुका है. थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि कोयला लदे सभी ट्रकों की जांच की जा रही है. कागजातों का सत्यापन संबंधित प्राधिकार से कराया गया या नहीं, इसकी जानकारी नहीं मिली है. जिला परिवहन पदाधिकारी से भी ओवर लोडिंग कोयले ढुलाई की जांच नहीं कराई गई है. जिला खनन पदाधिकारी ने भी कोयला परिवहन से संबंधित कागजातों की जांच नहीं की है. चितरा में एक-दूसरे के निशाने पर कोयला कारोबारी बीते दिनों देवघर जिले के चितरा कोलियरी में दो राजनीतिक दलों के बीच टकराव हुई. दोनों दलों के समर्थकों ने एक-दूसरे को जमकर गालियां दी. हो-हल्ला के बाद सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर छींटाकशी की. राजनीतिक टकराव में अब कोयला कारोबारी निशाने पर हैं. दोनों दलों के समर्थक अपने विरोधी कोयला कारोबारी को पकड़वा रहे हैं. कोयला कारोबारी भी अंडरलोड और रोड सेल से संबंधित कागजातों के साथ कोयले का कारोबार करने का दावा कर रहे हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=225421&action=edit">यह
भी पढ़ें : जामताड़ा : ट्रैक्टर एसोसिएशन ने बालू की दर 1500 रुपये प्रति ट्रैक्टर तय की [wpse_comments_template]
जामताड़ा : कोयला लदे 11 ट्रक को चेकनाका पर रोका

Leave a Comment