Jamtara : समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने छात्रवृत्ति स्वीकृति को लेकर बैठक की. बैठक में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं को प्री मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति देने पर चर्चा हुई.
बैठक में कुल 3235 छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति भुगतान करने का निर्णय लिया गया. शेष 1246 छात्र-छात्राओं का डाटा विद्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. डीसी ने जिले के सभी छात्र-छात्राओं का अविलंब आधार कार्ड बनाने का भी निर्देश दिया.
एलडीएम को जिले के छूटे हुए छात्र छात्राओं का बैंक खाता शीघ्र खोलने को कहा. मौके पर आईटीडीए परियोजना निदेशक आईटीडीए अभिषेक श्रीवास्तव, सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्रा, कोषागार पदाधिकारी प्रधान मांझी, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय शंकर, जिला कल्याण पदाधिकारी उत्तम कुमार भगत सहित अन्य मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : नन इंटरलॉकिंग वर्क की वजह से कई ट्रेनों के मार्ग बदले
[wpse_comments_template]