Jamtara : बारबेंदिया से वीरग्राम के बीच 24 फरवरी गुरुवार की संध्या करीब साढ़े छह बजे बराकर नदी में यात्रियों से भरी ओवरलोड नाव पानी में डूब गई थी. इस नाव पर लगभग 20 लोग सवार थे, जिनकी तलाश में सुबह साढ़े छह बजे से देवघर एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में जुटी थी. लगभग दस घंटे तक एनडीआरएफ की टीम व स्थानीय ग्रामीणों ने लापता लोगों को ढूंढने की पूरी कोशिश की. इस दौरान पांच लोग तैरकर बाहर निकल चुके हैं. हालांकि तेज हवा के बहाव में डूबी नाव के नाविक सहित 14 लोग लापता हैं, जिनमें महिला व बच्चे भी शामिल हैं. इस बीच जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर वीरग्राम-बारबेंदिया के बीच पुल निर्माण की मांग की. कहा कि सड़क बन गई है. लेकिन पुल नहीं होने से नाव के सहारे जान जोखिम में डालकर लोग आवागमन करते हैं. उन्होंने पानी में डूबे लापता लोगों को मुआवजा के रुप में छह लाख रुपये देने की मांग की. कहा कि भाजपा की सरकार ने यहां पुल नहीं बनाया अब हमारी सरकार पुल बनाएगी. यह भी पढ़ें:">https://lagatar.in/dhanbad-the-encroachment-free-team-returned-after-a-fight/">
धनबाद : अतिक्रमण मुक्त कराने वाली टीम नोकझोंक के बाद लौटी बैरंग [wpse_comments_template]
जामताड़ा : नाव दुर्घटना में 14 लोग अब भी लापता, रेस्क्यू टीम खोज में जुटी

Leave a Comment