Jamtara : जामताड़ा पुलिस ने पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश व ओडिशा में साइबर ठगी करने वाले दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी एसपी राजकुमार मेहता ने बुधवार की शाम प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने बताया कि जामताड़ा जिले के रहने वाले प्रदीप कुमार मंडल और रघुवीर कुमार मंडल को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 25 लाख रुपए, दस मोबाइल समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं.
एसपी ने बताया कि ये साइबर अपराधी विभिन्न बैंकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड अपडेट कराने की बात कहकर लोगों को झांसा में लेते थे. फिर उनके मोबाइल पर एक फाइल भेजते थे. उनके मोबाइल में फाइल डाउनलोड करवाकर उनके सारे बैंक की सारी गोपनीय जानकारी प्राप्त कर ठगी करते थे.
                
                                        
                                        
Leave a Comment