Search

जामताड़ाः 2 साइबर अपराधी गिरफ्तार,यूपी पुलिस भी पहुंची, जानें क्या है मामला

Jamtada:साइबर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नारायणपुर और करमाटांड़ थाना क्षेत्र के अलग-अलग ठिकानों में छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से  अपराध में प्रयुक्त 5 मोबाइल और छह सिम कार्ड बरामद किया गया है. बरामद गैजेट को पुलिस ने जांच के लिए साइबर सेल को सौंप दिया है. इसे भी पढ़ें- जामताड़ा">https://lagatar.in/5-cyber-criminals-arrested-in-jamtara-one-absconding/10652/">जामताड़ा

में पुलिस के हत्थे चढ़े 5 साइबर अपराधी, एक फरार

साइबर अपराधी के घर पहुंची उत्तर प्रदेश पुलिस

साइबर क्राइम को लेकर उत्तर प्रदेश के सिरौली बरेली पुलिस जामताड़ा पहुंची. शनिवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से मटटांड़ गांव में लखींद्र सोरेन के घर में सीआरपीसी 140 ए के तहत नोटिस तामिला करवाया गया. लखींद्र सोरेन पर सिरौली जिला अंतर्गत बरेली थाना कांड संख्या 241/20 धारा 420, 66 आईटी एक्ट के अभियुक्त है. मौके पर एसआई रोहन कुमार राकेश कुमार चौकीदार मनोज तुरी आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-

क्या कहते है साइबर थाना प्रभारी

थाना प्रभारी सुनील चौधरी ने बताया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नारायणपुर तथा करमाटांड़ पुलिस की टीम ने छापेमारी कर दोनों साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया है. थाने में गहन पूछताछ के उपरांत दोनों को जेल भेज दिया गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp