Search

जामताड़ा : मुखिया पद के 23 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Jamtara : जामताड़ा (Jamtara)-">https://www.bhaskar.com/local/jharkhand/dhanbad/jamtara/news/jamtara-dc-reviewed-the-preparations-for-the-meeting-on-the-three-tier-panchayat-general-election-128657250.html">(Jamtara)-

जामताड़ा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से 23 मुखिया पद के प्रत्याशियों और 126 वार्ड उम्मीदवारों ने नामांकन किए. नामांकन का 4 मई को चौथा दिन था. नामांकन प्रखंड और अंचल कार्यालय में किया गया. मुखिया पद के 23 प्रत्याशियों में से 14 महिलाएं और 9 पुरुष हैं. वहीं 4 मई को ही 95 वार्ड सदस्य प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मोहम्मद जहीर आलम के समक्ष पर्चा दाखिल किए. नामांकन">https://www.bhaskar.com/news/JHA-MAT-latest-jamtara-news-024003-2704917-NOR.html">नामांकन

के दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर लोगों से खचाखच भरा था. प्रत्याशी उत्साहित नजर आए. नामांकन करके आते ही समर्थक फूल माला पहनाकर उम्मीदवारों का स्वागत कर रहे थे. मुखिया पद के लिए नामाकन करने वाले कुछ उम्मीदवारों के ये नाम हैं- दुलाडीह पंचायत से किंदोली बेसरा, चंद्रदीपा पंचायत से जियाराम हांसदा, मेंझिया पंचायत से नवीन मरांडी, जियाजोरी पंचायत से मंजू सोरेन, लाधना पंचायत से पार्वती सोरेन, गोपालपुर पंचायत से मनोज कुमार सोरेन, मेझिया पंचायत से मिरूदी सोरेन, सिउलीवारी पंचायत से विश्वजीत हेंब्रम, नामांकन सूची में अन्य उम्मीदवारों के नाम भी शामिल हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=300399&action=edit">यह

भी पढ़ें : जामताड़ा : बिजली-पानी समस्या को लेकर सड़क पर उतरी बीजेपी [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp