चाची से अवैध संबंध के कारण हुई थी पत्रकार के बेटे की हत्या जबकि बुधदेव चक्रवर्ती उर्फ बामा अरबिन्दो थाना क्षेत्र के धनौरा प्लॉट के रहने वाले हैं. कहा कि यह अंतराज्यीय गिरोह गिरीडीह व रांची जिले में बिजली सब स्टेशन में लूट की वारदात को अंजाम दे चुके है.
12-15 अपराधियों का है गिरोह
बिजली सब स्टेशन से खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर के कॉपर क्वॉयल और एलुमुनियम तार की लूट व डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों के गिरोह में 12 से 15 सदस्य हैं. ये सभी अपराधी पबिया व कुंडहित सब-स्टेशन में डकैती की वारदात को अंजाम देने से पूर्व सब-स्टेशन का रैकी किया करते थे. इसके बाद सब स्टेशन में रखे गए ट्रांसफॉर्मर को खोलने के सारे औजार लेकर पहुंचते थे. फिर ट्रांसफॉर्मर व सब स्टेशन में मौजूद कीमती वस्तुओं को हथियार के बल पर लूट कर ले जाते थे.1.20 लाख में कॉपर क्वॉयल की बिक्री
अपराधियों ने पुलिस के समक्ष अपने स्वीकारोक्ति बयान में कबूला है कि उन्होंने कुंडहित बिजली सब-स्टेशन से खराब पड़े ट्रांसफॉर्मर का क्वॉयल खोलकर ले गया था. जिस कॉपर क्वॉयल को दुर्गापुर ले जाकर एक कबाड़ी वाले के पास बेचा था. जिसके एवज में कबाड़ी वाले से 1 लाख 20 हजार रूपए का भुगतान होना था. लेकिन इससे पूर्व ही वारिया स्टेशन के पास से सुनील साव उर्फ काना गिरफ्तार हो गया. इसके बाद सुनील की निशानदेही पर उसके चार अन्य साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसे भी देखें- वहीं पुलिस के समक्ष अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपराधियों ने कबूला है कि पबिया सब स्टेशन से डकैती की गई सामानों के एवज में कबाड़ी वाले ने 30 हजार रूपए का भुगतान किया था.एक महीने में तीन लूट की घटनाओं को दिया था अंजाम
बता दें कि 29 नवंबर को नारायणपुर थाना क्षेत्र के जंगलपुर सब-स्टेशन में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इसके बाद 12 दिसंबर को पबिया पंचायत के रायडीह गांव के पास निर्माणाधीन सब स्टेशन में अपराधियों ने धावा बोला था और 15 लाख रूपए से अधिक कीमत के सामान की डकैती कर ली थी. वहीं 5 जनवरी को कुंडहित बिजली सब स्टेशन में लूट की वारदात को अंजाम दिया. इस लूट में 5 लाख रूपए के कॉपर के क्वॉयल की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इसे भी पढ़ें- गुजरात">https://lagatar.in/four-time-cm-of-gujarat-senior-congress-leader-madhav-singh-solanki-dies-modi-mourns/16568/">गुजरातके चार बार सीएम रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता माधव सिंह सोलंकी का निधन, मोदी ने शोक जताया

Leave a Comment