Jamtara : जिला नियोजन कार्यालय की ओर से शुक्रवार को यज्ञ मैदान में एक दिवसीय जिलास्तरीय दत्तोपंत ठेंगड़ी रोजगार मेला का आयोजन किया गया. डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने दीप प्रज्जवलित कर मेला का उद्घाटन किया. रोजगार मेला में कुल कुल 18 कंपनियों ने हिस्सा लिया. रोजगार मेला में विभिन्न निजी कंपनियों ने 520 बेरोजगार युवकों को ऑनस्पॉट ज्वाइनिंग लेटर दिया. जबकि 518 अभ्यर्थियों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है.
डीसी ने रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों के लगाए गए करीब 21 स्टॉलों का बारी-बारी से निरीक्षण किया. उन्होंने मौजूद कई युवाओं से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं का निष्पादन किया. डीसी ने कहा कि रोजगार मेला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नियोक्ता एवं अभ्यर्थी को एक मंच प्रदान करना है.
इन कंपनियों ने लिया हिस्सा
जिला नियोजन पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि रोजगार मेला में यजाकी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, यशस्वी ग्रुप क्रॉम्पटन ग्रेव्स, ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी, एक्सजेंट एक्वा प्राइवेट लिमिटेड, एक्यूप्रेशर हेल्थ केयर सिस्टम, सिनोवा अहमदाबाद, एलएंडटी गुजरात, फास्ट सिक्योरिटी धनबाद, बजाज आलियांज जामताड़ा, ग्लोबल नाज सॉल्यूशन हरियाणा, सेवा सहयोग सिक्योरिटी जमशेदपुर, रूरल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग फाउंडेशन जामताड़ा, अप टू स्किल, राज सिक्योरिटी एंड ट्रेनिंग रांची, सुपर स्टार सिक्योरिटी ने हिस्सा लिया. मौके पर श्रम अधीक्षक शैलेन्द्र सिन्हा, कार्यालय कर्मी संजय कुमार सहित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि सहित सैकड़ों अभ्यर्थी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : जामताड़ा : जुड़वा कन्या भ्रूण का शव मिलने से लोगों में आक्रोश
Leave a Reply