Jamtara : जामताड़ा जिले में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होना है. मिहिजाम नगर परिषद क्षेत्र की हांसीपहाड़ी स्थित स्नेहपुर कुष्ठ कॉलोनी के 57 कुष्ठ मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. उनके लिए कॉलोनी में विशेष बूथ बनाया गया है. जिला प्रशासन एक भी मतदाता छूटे नहीं… इसी मंत्र के साथ लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदाताओं को वोट के प्रति जागरूक व उन्हें सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है. जामताड़ा डीसी कुमुद सहाय ने क्षेत्र भ्रमण के क्रम में स्नेहपुर कुष्ठ कॉलोनी के कुष्ठ पीड़ितों से बातचीत की. उनसे मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के बारे में जानकारी ली. कई लोगों के पास मतदाता पहचानपत्र तक नहीं था. साथ ही वहां के निवासियों ने बताया कि मतदान केंद्र काफी दूर होने के कारण वे लोग मतदान नहीं कर पाते हैं. इसे गंभीरता से लेते हुए डीसी ने सबसे पहले कुष्ठ कॉलोनी के सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने की पहल की. उनका मतदाता पहचानपत्र बनवाया. स्नेहपुर कुष्ठ आश्रम के सभी 57 मतदाताओं के लिए आश्रम के नजदीक ही पहली बार सहायक (विशेष) मतदान केंद्र बनाया गया, ताकि वे अपने मताधिकार का सुगमतापूर्वक प्रयोग कर सकें.
डीसी ने स्नेहपुर सामुदायिक भवन में सहायक मतदान केंद्र 362 बनाने की सहमति के लिए झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से अनुरोध किया. भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली ने इसकी अनुमति दे दी है. इस बूथ पर आश्रम में रहने वाले कुल 57 कुष्ठ मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
बूथ पर रैंप, व्हील चेयर सहित सभी जरूरी सुविधाएं
मतदान केंद्र संख्या 362 पर कुष्ठ मतदाताओं की सुविधा का ध्यान रखते हुए रैंप, व्हील चेयर, पेयजल, बिजली सहित सभी जरूरी सुविधाएं बहाल की गई हैं. वहां सुरक्षा बल व वॉलेंटियर भी तैनात किए जाएंगे, जो उन्हें मतदान कराने में सहयोग करेंगे.
यह भी पढ़ें : बस 5 दिन के मुख्यमंत्री है हेमंत सोरेनः शिवराज
Leave a Reply