Jamtara : उड़ीसा की ओर से आयोजित (इंडियन ताइक्वांडो यूनियन हेड क्वार्टर) ऑनलाइन ओपन राष्ट्रीय पुमंसे एवं कीकिंग प्रतियोगिता में जामताड़ा के 8 खिलाड़ियों ने पदक जीता. इन खिलाड़ियो को एसडीपीओ आनंद ज्योति मिंज ने गुरुवार 14 अप्रैल को बुके भेंट कर सम्मानित किया. जामताड़ा जिले के 12 खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया था. मौके पर एसडीपीओ ने कहा कि मार्शल आर्ट मन मस्तिष्क के साथ- साथ शारीरिक रूप से भी खिलाड़ियों को सशक्त बनाता है. यह आर्ट विषम परिस्थिति में भी हतोत्साहित नहीं होने देता. मार्शल आर्ट विजेता को सम्मानित कर गर्व महसूस कर रहा हूं. जिले में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के 600 प्रतिभागियों ने भाग लिया था, जिसमें झारखंड के 55 प्रतिभागी थे. मौके पर दीपक दुबे, अरुप मित्रा, महाप्रसाद दत्ता, विपिन दुबे, सुनील सिंह, नितेश सेन, सौरभ झा, सूरज पासवान, भास्कर चांद, बापी दत्ता उपस्थित थे. इन खिलाड़ियों को किया सम्मानित- स्वर्ण पदक विजेता- रुद्र प्रताप चौहान, रवि भारती, नमन चौहान, आर्य गुटगुटिया. रजत पदक विजेता- नंदिनी गुटगुटिया, श्रेया श्री, विशाल झा. कांस्य पदक विजेता- समृद्ध आर्य. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=289550&action=edit">यह
भी पढ़ें : जामताड़ा : बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे डॉ. अंबेडकर- कुलपति wpse_comments_template]
जामताड़ा : जिले के 8 ताइक्वांडो प्रतिभागियों ने लहराया परचम, जीते पदक

Leave a Comment