Search

जामताड़ा : झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन की 9 सदस्यीय तदर्थ समिति गठित

Jamtara : जामताड़ा (Jamtara)- शहर के गांधी मैदान में 8 मई को सीआईटीयू से संबद्ध झारखंड राज्य निर्माण कामगार यूनियन जामताड़ा इकाई की बैठक हुई. बैठक में 9 सदस्यीय तदर्थ समिति गठित की गई और सदस्यता अभियान चलाया गया. बैठक की अध्यक्षता मनोज वर्णवाल ने की. तदर्थ समिति सदस्यों के नाम चंडी दास पुरी, अनूप सरखेल, मनोज वर्णवाल, अल्ताफ अंसारी, काजल स्वर्णकार, इल्ताफ अंसारी, छोटा कोल, नेपाल मुर्मू और नजरूल हक है. बैठक में चर्चा चली कि निर्माण उद्योग से जुड़े मजदूरों का आर्थिक शोषण किया जाता है. सरकार भी मजदूरों को सुविधाएं नहीं देती. मजदूरों ने 1 मई (मई दिवस) को ही बैठक करने का निर्णय लिया था. बैठक में सीआईटीयू के लखनलाल मंडल ने कहा कि जिले में सशक्त निर्माण कामगार यूनियन का होना जरूरी है. मौके पर चंडी दास पुरी, सुजीत माजी, सचिन राणा सहित अन्य उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=304202&action=edit">यह

भी पढें : जामताड़ा : रेलवे परीक्षा को लेकर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा पूर्व रेलवे ने की   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp