Jamtara : साइबर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद व दमन तटीय स्टेशन पुलिस ने 8 अप्रैल की देर रात करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सामुपोखर गांव में संयुक्त छापेमारी कर एक साइबर ठग गोविंद मंडल को 12 मोबाइल समेत गिरफ्तार किया. साइबर ठग पर दमन थाना क्षेत्र निवासी मरियो रोशन से केवाइसी अपडेट के नाम पर 1 लाख 19 हजार रुपये साइबर ठगी का आरोप है. पुलिस ने मोबाइल लोकेशन की ट्रेसिंग कर उसे गिरफ्तार किया. गिरफ्तार साइबर ठग का नाम नारायणपुर थाना क्षेत्र के रानीडीह ग्राम निवासी है. इसके खिलाफ दमन के तटीय पुलिस स्टेशन में कांड संख्या 08-2022 दर्ज है. पुलिस ने गोविंद मंडल से 12 मोबाइल के अलावा 18 सिम भी बरामद की. तटीय स्टेशन पुलिस को आरोपी का मोबाइल लोकेशन करमाटांड़ थाना क्षेत्र के सामुपोखर बताया. इस लोकेशन के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=285221&action=edit">यह
भी पढ़ें : जामताड़ा : रमजान के पहले जुमे को मस्जिदों में उमड़ी नमाजियों की भीड़ [wpse_comments_template]
जामताड़ा : एक साइबर ठग 12 मोबाइल समेत गिरफ्तार

Leave a Comment