Search

जामताड़ा : मजदूरों से भरी पिकअप वैन पलटी, एक की मौत, कई लोग घायल

Jamtara : नारायणपुर थाना अंतर्गत गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर मजदूरों से भरी एक पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें एक मजदूर की मौत हो गय़ी. जबकि कई लोग घायल हो गये. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा रविवार की बतायी जा रही है. इसे भी पढ़ें - हर">https://lagatar.in/contribution-of-scheduled-castes-and-tribal-women-in-every-field-is-a-matter-of-pride-arjun-munda/">हर

क्षेत्र में अनुसूचित जाति व जनजातीय महिलाओं का योगदान गौरव की बात: अर्जुन मुंडा

पिकअप में कुल 18 लोग सवार थे, जिसमें से एक की मौत हो गयी है

जानकारी के मुताबिक पिकअप वैन में करीब 18 लोग सवार थे. जिसमें से 1 की मौत हो गयी है. 17 लोग घायल बताये जा रहे है. ये सभी मजदूर करमदाहा गांव जा रहे थे. जहां ढलाई का काम करना था. करमदाहा गांव जाने के दौरान रास्ते में मंझलाडीह के पास यह हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि गाड़ी के पलटने से एक मजडदूर वाहन के नीचे दब गया था. जिस कारण उसकी मौत हो गयी थी. घायल 17 मजदूरों में से 5 की स्थिती गंभीर बतायी जा रही है. जिसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया है. जब अन्य 12 मजदूरों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में चल रहा है. इसे भी पढ़ें -कैप्टन">https://lagatar.in/capt-amarinder-singh-taunts-entire-congress-is-painted-in-the-color-of-navjot-singh-sidhus-comedy/">कैप्टन

अमरिंदर सिंह ने तंज कसा, पूरी कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू की कॉमेडी के रंग में रंग गयी है

आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे को जाम कर दिया है

वहीं मृतक की पहचान खरियोडीह गांव निवासी मालती हांसदा के रुप में हुई. इधर घायल में लीलामुनि मुर्मू, प्रेमी कुमारी ,फुलमुनि मुर्मू, संजयोती मरांडी, सुशील हेम्ब्रम, बहामुनी हेंब्रम ,नीरोधी मुर्मू, गीता मरांडी लोबा हांसदा,जयदेव हांसदा आदि शामिल हैं. वही घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे को जाम कर दिया है. और हंगामा कर रहे है. इसे भी पढ़ें -होटवार">https://lagatar.in/two-criminals-who-demanded-extortion-from-businessman-arrested-at-behest-of-criminal-hotwar-jail/">होटवार

जेल से सरगना के इशारे पर व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाले दो अपराधी गिरफ्तार [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp