Search

जामताड़ा: ट्रेन पर पत्थरबाजी करने का आरोपी गिरफ्तार, महीनों से थी तलाश

Jamtara: ट्रेन पर पत्थरबाजी कर लोग भाग जाते हैं. इसका परिणाम यात्रियों को भुगतना पड़ता है. लेकिन इस बार आरोपी तक पुलिस पहुंच गयी. मामला 11 जनवरी 2021 को जनशताब्दी एक्सप्रेस में पत्थरबाजी की घटना से जुड़ा है. इस घटना में एक यात्री भी घायल हो गया था. इस मामले में आरपीएफ सिक्युरिटी स्क्वाड ने शनिवार देर रात को मिहिजाम थाना क्षेत्र के बोदमा गांव से एक आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी जामताड़ा, चितरंजन एवं विद्यासागर रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों में पथराव करता था. उसकी पहचान पश्चिम बंगाल के रूपनारायणपुर थाना क्षेत्र के नेताजी पल्ली चिट्टियां गांव निवासी पंकज कुमार के रुप में हुई है. इसे भी पढ़ें-अंकित">https://lagatar.in/despite-ankits-5-wickets-jamtara-cricket-academy-lost-by-8-runs-to-calypso/18214/">अंकित

के 5 विकेट के बावजूद जामताड़ा क्रिकेट एकेडमी से 8 रन से हारा कैलिप्सो

घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा

उसने 23 नवंबर 2020 को बोदमा के पास पूर्वा एक्सप्रेस में पत्थरबाजी की थी. जिस कारण उक्त ट्रेन में कुछ क्षति भी हुई थी. आरपीएफ ने बताया कि उक्त घटना के बाद से ही आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार विभिन्न जगहों पर छापेमारी की जा रही थी. इसी के तहत शनिवार को सूचना मिली कि आरोपी पंकज फिर किसी ट्रेन में पत्थरबाजी करने के लिए जगह पर पहुंच गया है. उसके बाद ही घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने आरपीएफ के समक्ष पत्थरबाजी की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार लिया है. बता दें कि आरोपी इससे पूर्व 2019 में भी ट्रेन में पत्थरबाजी कांड में जेल जा चुका है. इस संबंध में जामताड़ा आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी इंचार्ज इंस्पेक्टर मो समीम खान ने बताया कि वरीय अधिकारी के आदेश पर मेरे नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. इसके आधार पर शनिवार देर रात को गुप्त सूचना मिली कि पत्थरबाज युवक बोदमा गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर खड़ा है. इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. इसे भी पढ़ें-जामताड़ा:">https://lagatar.in/jamtara-two-bikes-collide-face-to-face-on-govindpur-sahibganj-highway-three-injured/18251/">जामताड़ा:

गोविंदपुर साहिबगंज हाईवे पर दो बाइक की आमने-सामने भिडंत, तीन घायल

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp