की न्यूज डायरी।13 JAN।20 सूत्री समितियों का गठन।बोले हेमंत-सूबे में बेहतर चिकित्सा।15 SO के वेतन पर रोक।भारत बायोटेक ने दी खुशखबरी।समेत कई खबरें और वीडियो
11 जनवरी को नकाबपोश अपराधियों ने किया था अपहरण
बता दें कि 11 जनवरी की मध्य रात्रि को चार नकाबपोश अपराधियों ने घर में सो रहे काजू मंडल का अपहरण कर लिया था. इससे पूर्व अपराधियो ने अपहृत बच्चे की मां सोनिया देवी व पिता जयनारायण मंडल के साथ मारपीट की. वहीं गांव के संजीत मंडल द्वारा घर में रखी 01 लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचा था.जब पीड़ित परिवार ने अपराधियों से कहा कि उसके घर में संजीत ने कोई रकम नहीं रखा है, तो उन अपराधियो ने बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया.फिर घर के बक्सा में बंद 12 हजार रुपए नगदी, एटीएम, बैंक पासबुक व जेवरात लूटकर ले गया. इसे भी पढ़ें -बहरागोड़ा:">https://lagatar.in/baharagora-blanket-given-to-100-villagers-of-khedua-panchayat-courtesy-of-former-mla-kunal-shadangi/">बहरागोड़ा:पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के सौजन्य से खेडुआ पंचायत के 100 ग्रामीणों को दिए कंबल
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
जिसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना के बाद पुलिस सक्रिय हुई. बढ़ते पुलिस दबाब के कारण देर रात अपराधियों ने गांव लाकर अपहृत बच्चे को छोड़ गया.फिलहाल यह अपहरण की घटना में कौन- कौन शामिल हैं. उसे पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई हैं. इसे भी पढ़ें -चाकुलिया:">https://lagatar.in/chakulia-ddc-visits-three-panchayats-inaugurates-mnrega-park-and-anganwadi-cente/">चाकुलिया:डीडीसी ने तीन पंचायतों का दौरा किया, मनरेगा पार्क और आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन [wpse_comments_template]

Leave a Comment