Search

जामताड़ा : आजसू ने कार्यकर्ताओं को बताए नेता बनने के गुर

jamtada: आजसू पार्टी के जामताड़ा विधानसभा के सक्रिय कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सर्खेलडीह स्थित तरुण गुप्ता के आवासीय कार्यालय में सोमवार को हुआ. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश महतो ने की और संचालन कार्यकारी अध्यक्ष निमाई चंद्र सेन ने किया. मौके पर तरुण गुप्ता को आजसू पार्टी का केंद्रीय सचिव बनने पर स्वागत किया गया.

एक - एक बात अमल में लाएं : गुप्ता

प्रशिक्षण के दौरान तरुण गुप्ता ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में बताई गई एक - एक बात अमल में लाएं. कहा कि लीडरशिप विकसित करने के लिए खुद को समाज के सामने आगे लाना होगा. जब तक समाज के सामने हम खुद को विकसित नहीं कर पाएंगे और समस्याओं से खुद को लड़ने लायक नहीं बना पाएंगे, तब तक पार्टी को मजबूत नहीं कर पाएंगे. आईटी सेल के प्रमुख संदीप कुमार ने कार्यकर्ताओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से एक-एक बिंदु पर प्रकाश डाला कि कैसे समाज के सामने खुद को प्रस्तुत करें . प्रशिक्षण कार्यक्रम को केंद्रीय सचिव माधव चंद्र महतो ने भी संबोधित किया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष रमेश पंडित, नवीन वत्स, अशोक सिंह, कैलाश पंडित, मुकेश यादव, वासुदेव गोस्वामी, महेंद्र पंडित, पिंटू यादव, महावीर सरावगी आदि उपस्थित थे. यह भी पढें : धनबाद">https://lagatar.in/five-hours-of-power-failure-in-dhanbad-city/">धनबाद

शहर में पांच घंटे गुल रही बिजली   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp