Search

जामताड़ा : आजसू का जन, धन संग्रह व सदस्यता अभियान शुरू

Jamtara: नारायणपुर के अग्रसेन भवन में आजसू के जन, धन संग्रह और सदस्यता अभियान सोमवार 7 फरवरी को शुरू हुआ. पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के जरिये जनता की अप्रत्यक्ष भागीदारी को प्रत्यक्ष करना चाहते हैं. जन, धन संग्रह कार्यक्रम आम जनता और आजसू पार्टी के बीच सेतु का काम करेगा. आज पार्टी ने सैकड़ों की संख्या में नए सदस्यों को शुल्क लेकर पार्टी से जोड़ने का काम किया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष बासुदेव गोस्वामी ने की और संचालन जिला अध्यक्ष राजेश महतो तथा कार्यकारी जिलाध्यक्ष निमाई सेन ने किया. इस मौके पर आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव तरुण गुप्ता ने प्रखंड स्तरीय और जिला स्तरीय पदाधिकारियों का भव्य स्वागत किया. कहा कि आप के नेतृत्व में जामताड़ा विधानसभा में पंचायत स्तरीय कार्यकर्ताओं का निर्माण और संगठन की मजबूत नींव रखी जाएगी. कार्यकर्ता पार्टी को महीने में सिर्फ एक सप्ताह का व्यक्तिगत समय देकर आम जनमानस तक पहुंचाने का कार्य करें. आज बड़े पैमाने पर नए सदस्यों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है, उसके लिए सभी का हृदय से स्वागत करता हूं. पार्टी अपेक्षा करती है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को पार्टी से जोड़ा जाए और उनकी समस्याओं का समाधान ढूंढा जाए. इसके लिए पूरी निष्ठा के साथ काम करना पड़ेगा. मौके पर सभी प्रखंड स्तरीय, जिला स्तरीय पदाधिकारियों का तिलक लगाकर पार्टी में स्वागत किया गया. मौके पर रमेश पंडित, महेंद्र पंडित, इमामुद्दीन अंसारी, कार्तिक दत्ता, जितेंद्र मंडल, पहलू मंडल, मिथुन मंडल, मनोरंजन मंडल, रंजीत यादव, बुधन सिंह, अकाश सिन्हा, शारदा देवी, भीम पंडित सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-farewell-to-the-soulful-moist-eyes-given-to-mother-sharde/">धनबाद

: मां शारदे को दी गई भावपूर्ण नम आंखों से विदाई [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp