नाविक ने पी रखी थी शराब, आंधी-पानी में टूटी पतवार
बता दें कि 24 फरवरी को यात्रियों से भरी नाव पानी में डूब गई थी. इस हादसे में जीवित बचकर निकले बलदेव मरांडी ने बताया कि नाविक मनसा मंडल ने शराब पी रखी थी. जैसे ही नाव बीच नदी में पहुंची, तेज आंधी की जद में आ गई, जहां नाविक का हल (नाव को पानी की धारा में खींचने के लिए) टूट गया. इसके बाद पानी की लहरो में नाव असंतुलित होकर पलट गई, जिस पर 19-20 यात्री सवार थे. उसमें दो महिला ,03 बच्चा व 09 पुरुष शामिल थे. इधर ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक डॉ इरफान अंसारी का भी विरोध किया. यह भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-laborer-dies-after-being-hit-by-tractor/">जामताड़ा: ट्रैक्टर से दबकर मजदूर की मौत [wpse_comments_template] ">https://lagatar.in/jamtara-laborer-dies-after-being-hit-by-tractor/">

Leave a Comment