Jamtara: मास्टर चाबी वाले गिरोह की एक और चोरी की वारदात सामने आई है. इसबार चोरी सरखेलडीह स्थित सरिता हॉस्पिटल के सामने से हुई है.जहां दो चोरों ने रेकी करते हुए पलक झपकते ही एक ऑटो चुरा लिया. भुक्तभोगी मोहम्मद तौहिद आलम ने जामताड़ा थाना में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि जेएच 21 के 9849 नंबर की ऑटो को 25 अप्रैल की रात को मेरे भाई ने सरिता हॉस्पिटल के पास खड़ा कर घर चला गया. सुबह लेने आया तो देखा ऑटो गायब है. पास ही सरिता अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज निकालने पर पता चला कि दो लड़का मेन रोड़ से गली की ओर आता है और चाबी लगाकर चला जाता है. फुटेज में दोनों लड़कों का सारा करतूत रिकॉर्ड हो गया है.एक का चेहरा ढ़का वहीं दूसरे का चेहरा खुला है. पीड़ित ने ऑटो चोरी के सीसीटीवी फुटेज जामताड़ा पुलिस को सौंप दी है. पुलिस ने कहा कि चोरों की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें:जामताड़ा : कविगुरु रवीन्द्रनाथ टैगोर के वंशज की जमीन पर भू-माफियाओं का कब्ज़ा