Search

जामताड़ा : शिविर में बैंक ऑफ इंडिया ने वसूले सवा लाख

Jamtara : बैंक ऑफ इंडिया की नारायणपुर शाखा में गुरुवार को स्थायी लोक अदालत सह ऋण वसूली शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष उमाशंकर सिंह उपस्थित थे. 50 किसान ऋण वसूली शिविर में पहुंचे थे, जिन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड से ऋण प्राप्त किया था. परंतु किसी कारणवश सभी ऋण चुकता नहीं कर पा रहे थे. इस कारण इन सभी किसानों का एकाउंट एनपीए में था. सभी ने शिविर में पहुंचकर ऋण जमा करने और ब्याज की माफी की मांग की. अगर सभी किसानों ने ऋण की राशि जमा कर दी, तो बैंक को 10 लाख रुपये की राशि प्राप्त होगी. सभी आवेदनकर्ताओं ने समझौते के अनुसार राशि जमा की, जिससे बैंक को 1 लाख 25 हजार रुपये की वसूली हुई. इस अवसर पर बैंक शाखा प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार, स्थायी लोक अदालत सदस्य सुरेश कुमार मालवीय,अधिवक्ता महेन्द्र राउत समेत अन्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp