Search

जामताड़ा : बारात निकलने से पहले घर से निकली दूल्हे की अर्थी

Jamtara : मिहिजाम थाना क्षेत्र के कुर्मीपाड़ा पाइपलाइन निवासी महेश  कुमार यादव के घर से बारात निकलने की जगह उनकी अर्थी निकली. 11 मई को महेश यादव की शादी होने वाली थी, लेकिन इसे विधि का विधान ही कहेंगे कि शादी से पहले सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई. गुरुवार 14 अप्रैल की दोपहर मृतक अपने दोस्त विजेंद्र सिंह की बाइक पर सवार होकर जामताड़ा से मिहिजाम की ओर जा रहा था. इसी क्रम में शहरडाल स्थित ओवर ब्रिज के निकट विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक महेश यादव के सिर में गंभीर चोट लगी थी.

तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से हादसा

आनन-फानन में दोनों को जामताड़ा सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने महेश की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया. उनके परिजनों ने महेश को धनबाद नहीं लाकर दुर्गापुर स्थित द मिशन अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक 11 मई को मृतक की शादी होने वाली थी. शादी की तैयारी में पूरा परिवार जुटा था. महेश की मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=287854&action=edit">यह

भी पढ़ें : जामताड़ा : डकैतों का पीछा करते वक्त थानेदार चोटिल   [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp