Uday Shankar Singh Jamtara : पश्चिम बंगाल CID की टीम ने 8 अगस्त को लगभग तीन घंटे तक जामताड़ा MLA इरफान अंसारी के आवास की तलाशी ली. टीम में CID अधिकारी जगन्नाथ नसकर सहित चार लोग थे. टीम ने दोपहर करीब सवा बारह बजे इरफान अंसारी के आवास पर दस्तक दी. करीब पौने तीन घंटे तक सीआईडी टीम विधायक के आवास में कागजात और सीसीटीवी फुटेज को खंगालती रही. सीआईडी की टीम ने लगातार से कहा कि `बंगाल कैशकांड` के सिलसिले में अनुसंधान किया जा रहा है. बताया गया है कि टीम को आवास से कुछ खास हाथ नहीं लगा. तलाशी के दौरान विधायक आवास पर परिवार का कोई सदस्य नहीं था. केवल एक गार्ड और कुछ काम करने वाले लोग थे. विधायक आवास पर छापामारी की खबर सुनकर उनके समर्थक भी पहुंचे. समर्थक व्हाट्स एप कॉल करते देखे गए. ज्ञात हो कि 30 जुलाई की शाम को झारखंड के तीन विधायकों के साथ कुल पांच लोगों की कोलकाता में गिरफ्तारी हुई थी. जामताड़ा एमएलए का बोर्ड लगे वाहन से 48 लाख रुपए नगद बरामदगी हुई थी. इसके बाद यह मामला बंगाल की सीआईडी को सौंप दिया गया है.तीनों MLA कोलकाता की जेल में हैं. यह भी पढ़ें : अभया">https://lagatar.in/dhanbad-allegation-of-irregularity-in-teacher-reinstatement-in-abhaya-sundari-middle-school-complaint-to-dc/">अभया
सुंदरी मध्य विद्यालय में शिक्षक बहाली में अनियमितता का आरोप, डीसी से शिकायत [wpse_comments_template]
जामताड़ा : इरफान के आवास पर तीन घंटे रही बंगाल CID, कागजात तलाशे, CCTV फुटेज देखे

Leave a Comment