Search

जामताड़ा : बिजली कटौती के खिलाफ बीजेपी ने दिया अल्टीमेटम

Jamtara : जिले में चरमराई बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का अल्टीमेटम बीजेपी ने विद्युत विभाग को दिया है. एक सप्ताह के अंदर बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है. रविवार 17 अप्रैल को आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी के जिलाध्यक्ष सोमनाथ सिंह व नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा कि जिले में बिजली की स्थिति चरमराई हुई है. दिनभर बिजली गुम रह रही है. भीषण गर्मी में बिजली कटौती होने से लोगों को परेशानी हो रही है. बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. दुकानदारों को दुकान बंद करना पड़ रहा है. दोनों ने कहा कि बिजली विभाग सब कुछ जानने के बाद मूक दर्शक बनकर बैठा है. रघुवर दास के मुख्यमंत्रित्व काल में पर्याप्त बिजली सप्लाई होती थी. खराब ट्रांसफार्मर तुरंत बदल दिया जाता था. तत्कालीन रघुवर दास सरकार ने जामताड़ा को 50 एमबीए ट्रांसफार्मर दिया था. प्रेस वार्ता में सुमित शरण, पिंटू गुप्ता, रंजीत राणा, संजय ओझा, कार्तिक भंडारी, गौर बाउरी, लखिंदर सिंह, मैनेजर मंडल, कृष्णा मंडल उपस्थित थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=291545&action=edit">यह

भी पढ़ें : जामताड़ा : जेल में कैदियों को दी कानून की जानकारी [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp