Jamtara : जामताड़ा">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=298679&action=edit">
(Jamtara)- बिजली-पानी संकट को लेकर बीजेपी ने मिहिजाम में">https://hindi.news18.com/news/jharkhand/dhanbad-bjp-mp-and-mla-starts-protest-against-power-and-water-crisis-of-jharkhand-bramk-4218109.html">
विरोध मार्च किया तथा हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष सोमनाथ सिंह ने कहा कि भीषण गर्मी में बिजली की कटौती से लोग परेशान हैं. इस समय सीबीएसई बोर्ड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट के अलावा अन्य परीक्षाएं चल रही है. बिजली की प्रतिदिन कटौती से परीक्षार्थियों को तैयारी में परेशानी हो रही है. हेमंत सरकार जनता को झूठे सब्जबाग दिखा रही है. सीएम हेमंत सोरेन अपने नाम पर जमीन और खदानों का पट्टा हासिल करने में मशगूल हैं. हेमंत सरकार के कई मंत्री भी आरोपों से घिरे है. विरोध मार्च में वीरेंद्र मंडल, कमल गुप्ता, सत्यानंद झा बाटूल, सुमित शरण, मनीष दूबे, चंदन राव समेत अन्य शामिल थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=298679&action=edit">यह
भी पढ़ें : जामताड़ा : हेमंत सरकार में बिजली संकट हुआ विकराल- बाबूलाल [wpse_comments_template]
जामताड़ा : बिजली-पानी समस्या को लेकर सड़क पर उतरी बीजेपी

Leave a Comment