Jamtara: मॉब लिंचिंग के खिलाफ भाजपा की ओर से सदर प्रखंड कार्यालय के समीप धरना दिया गया. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष पिंटु गुप्ता ने की. धरना में भाजपा नेता वीरेन्द्र मंडल ने कहा कि झारखंड में कोई वर्ग सुरक्षित नहीं है. इसका ताजा उदाहरण पिछले दिनों सिमडेगा में एक दलित युवक संजू प्रधान को मॉब लिंचिंग में जिंदा जला देने की घटना है.
कहा कि वर्तमान शासन में अपराधियों का मनोबल बढ़ा है. कांग्रेस और झामुमो इस घटना पर मौन है. इससे इन पार्टियों की अपराधियों और अपराध के प्रति लाचारी को समझा जा सकता है. कहा कि आखिर मॉब लिंचिंग पर बना कानून किस काम का. सिमडेगा में दलित युवक की हत्या में शामिल लोगों को सजा देने एवं पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग की गई. धरना के बाद राज्यपाल के नाम ज्ञापन बीडीओ जहिर आलम को सौंपा गया.
मौके पर रंजीत राणा, सतीश सिंह, भाजयुमो जिला अध्यक्ष अनूप पांडेय, महामंत्री चंदन राउत, संतोष सिंह, अमित बाउरी, बृजेश राउत, जितेंद्र दुबे, मुकेश यादव, पप्पू चौधरी, शंकर यादव, नागेश्वर मंडल, मिथुन सिंह, नितिन गोराई, अनीता गुप्ता, आसिया बेगम, तापस सेन, भीम महतो सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : बेरमो : पति-पत्नी का पंखे से लटकता शव बरामद
[wpse_comments_template]