Jamtara: ओरमांझी में युवती के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना के विरोध में जामताड़ा भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने स्थानीय इंदिरा चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर नारेबाजी की. मौके पर भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री मनीष दूबे ने कहा कि पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो गई है.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली- किसानों के साथ सरकार की बैठक रही बेनतीजा, नहीं हो पाया कोई फैसला
भाजयुमो प्रदेश महामंत्री मनीष दूबे की मांग
मनीष दूबे ने सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा अत्याचार महिलाओं पर हो रहा है. हाल के दिनों मे जनजातीय महिलाओं व बालिकाओं के साथ दुराचार की कई घटनाएं घटित हो रही है. मनीष दूबे ने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि घटना के दोषियों को जल्द गिरफ्तारी किया जाये. भाजयुमो प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ महीने पूर्व बरहेट व दुमका में भी दुराचार की घटनाएं हुई थी. इस मौके पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष अनुप पांडेय, सम्राट मिश्रा, राजेन्द्र राउत, पिंटू गुप्ता, महावीर सरावगी, पवित्र माहता, संतन मिश्रा, मोहन शर्मा समेत अन्य उपस्थित थे
इसे भी पढ़ें- ओरमांझी : शादी का झांसा देकर युवती का किया शारीरिक शोषण, आरोपी शिवम कुमार गिरफ्तार, पहुंचा जेल