Search

जामताड़ा : भाजयुमो ने छात्रों को कोरोना टीका लेने के लिए किया प्रेरित

Jamtara : भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जामाताड़ा जिला अध्यक्ष सिद्धेश्वर दास के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बुधवार, 13 अप्रैल को विभिन्‍न स्‍कूलों व कोचिंग संस्‍थानों में जाकर 12 वर्ष या इससे अधि‍क उम्र के छात्र-छात्राओं को कोरोना की वैक्‍सीन लेने के लिए प्रेरित किया. BJP के स्थापना दिवस के उपलक्ष्‍य में सामाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जामताड़ा के शिक्षण संस्‍थानों में जागरूकता अभियान चलाया गया. भाजपा के जामताड़ा नगर अध्यक्ष मुकेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को कोरोना से बचाने के लिए नि:शुल्क टीकाकरण की सुविधा दी है. जिले में बुजुर्गों को बूस्टर डोज भी दी जा रही है. 12 वर्ष से अधि‍क उम्र के विद्यार्थियों के लिए वैक्‍सीन जरूरी है. उन्‍होंने याद दिलाई कि पिछले वर्ष कोरोना की दूसरी लहर में जामताड़ा जिले के 60 लोगों ने जान गंवाई थी. ऐसे में खुद और परिवार व समाज को सुरक्षित रखने के लिए वैक्सीन लेना आवश्यक है. भजपा युवा मोर्चा के बैनर तले पूरे देश में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसमें कोई छूटे नहीं,भारत में दोबारा करोना घुसे नहीं नारा दिया गया है. मौके पर नगर मंत्री संजीत कुमार तांतिया, धर्मेंद्र गुप्ता, देबजीत गोराई, साधन महतो, सोनू महतो आदि मौजूद थे. ">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=287956&action=edit">

 यह भी पढ़ें : जामताड़ा : त्रिकुट रोप-वे हादसा के मृतक परिवारों को मिले 20-20 लाख मुआवजा- इरफान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp