Search

जामताड़ा प्रखंड कर्मियों ने कराई कोरोना जांच

Jamtara : कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए गुरुवार 6 जनवरी को प्रखंड परिसर में  कोरोना जांच कैंप का आयोजन किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद जहीर आलम ने बताया कि जिले में करोना का संक्रमण तीव्र गति से बढ़ रहा है. सदर प्रखंड के दो कर्मी पॉजिटिव पाये गए हैं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है. स्वास्थ्य विभाग को पत्र के माध्यम से अवगत कराकर करोना जांच कैंप लगाया गया है. जो भी कर्मी और आगंतुक प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आ रहे हैं, उनकी जांच कराने के पश्चात ही प्रखंड में प्रवेश करने दिया जा रहा है. प्रखंड के सभी विभाग के कर्मियों की जांच कराई गई है. लोगों को मास्क लगाकर चलने की हिदायत दी गई. सैनिटाइजर का प्रयोग करने को कहा गया है. आज के जांच शिविर में 75 लोगों ने अब तक करोना जांच कराई. आगे भी प्रखंड के विभिन्न इलाकों में जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/mask-checking-campaign-intensified-in-dhanbad-city/">धनबाद

शहर में मास्क जांच अभियान तेज़ [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp