Jamtara : सेंट जोसेफ स्कूल की ओर से बेवा चर्च ग्राउंड में एक दिवसीय फ्रेंडशिप फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूल और क्लब से आठ टीमें ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का उद्घाटन बेवा चर्च के प्रभारी फादर जोसेफ और फादर रोबट ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किए. नॉकआउट आधारित फुटबॉल टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुक़ाबला ब्रदर्स इलेवन और एडवर्ड इंग्लिश स्कूल के बीच खेला गया. जिसमें ब्रदर्स-इलेवन की टीम विजयी रही. वहीं उपविजेता एडवर्ड इंग्लिश स्कूल और द्वितीय उपविजेता सेंट जोसेफ स्कूल की टीम रही. अतिथि संत जोसेफ स्कूल के प्राचार्य फादर जोसेफ तपन ने खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह और पुरस्कार देकर सम्मानित किया. अपने संबोधन में फादर जोसेफ तपन फादर जोसेफ तपन ने कहा कि वर्तमान समय में युवा वर्ग खेल से दूर भाग रहा है. जिससे जीवन शैली में नकारात्मक प्रभाव बढ़ रहा हैं. बच्चों में सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से फुटबॉल मैच का आयोजन कराया गया. टूर्नामेंट में परिमल टुडू , इम्तियाज अंसारी और समरजीत सिंह रेफरी की भूमिका में रहे. प्रतियोगिता के आयोजन में दीपक दुबे, सूरज पासवान, राहुल सिंह, संजीव सेन, परिणीता सिंह की भी अहम भूमिका रही. यह">https://lagatar.in/jamtara-spirit-workers-went-on-strike-wearing-a-black-badge/">यह
भी पढ़ें : जामताड़ा : काला बिल्ला लगाकर हड़ताल गये आत्मा कर्मी [wpse_comments_template]
जामताड़ा : फ्रेंडशिप फुटबॉल मैच में ब्रदर्स इलेवन की टीम हुई विजयी

Leave a Comment