Jamtara: जिला पुलिस को आज एक बड़ी सफलता मिली है. जिसमें नारायणपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने अवैध नकली शराब कारोबारी पंकज मंडल को गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के बाद की गई है. जिसमें अवैध नकली शराब कारोबारी पंकज मंडल को गिरफ्तार किया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने नारायणपुर थाना क्षेत्र के घटियारी गांव में छापेमारी की ये कार्रवाई की है. जिसमें गिरफ्तार पंकज मंडल के घर से भारी मात्रा में अवैध नकली शराब उत्पाद विभाग ने बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें- बेरमो: अब डिजिटल तरीके से मतदाता सूची में नाम दर्ज कर सकेंगे बीएलओ
अवैध शराब का कारोबार करने का आरोप
बताया जा रहा है कि, नकली शराब टुंडी थाना क्षेत्र के राजगंज से लाकर पंकज मंडल बेचता था. वह काफी दिनों से यह कारोबार करता आ रहा था. जिसके बारे में आज एक गुप्त सूचना मिली. जिसके आधार पर छापेमारी कर अवैध नकली शराब के साथ पंकज मंडल को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद विभाग की टीम ने नारायणपुर पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर अवैध कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अभियुक्त पंकज मंडल लोगों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहा था. वह दूसरी जगह से नकली शराब लाकर यहां बेचता था. उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक देवीलाल सोरेन ने बताया कि, उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर ये छापेमारी की कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि होली त्यौहार को देखते हुए लगातार क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- मालखाना के रजिस्टर गायब होने के मामले में 28 माह से खाक छान रही बोकारो पुलिस