Jamtara : कार सवार व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना बंगाल के चित्तरंजन थाना क्षेत्र स्थित कॉर्नेल सिंह पार्क में हुई है. जहां अज्ञात अपराधियों के द्वारा कार सवार एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. और मामले की जांच में जुटी हुई है.
मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने शव देखा
शनिवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने कार में एक व्यक्ति का शव देखा. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची. हत्या की घटना शुक्रवार की देर रात की बताई जा रही है. मृतक व्यक्ति के पास मिले पहचान पत्र के अनुसार, मृतक की पहचान चितरंजन रेल इंजन कारखाना के स्टाफ आनंद भट्ट के रूप में की गई.
सीने में मारी गई है गोली
कार सवार व्यक्ति के सीने में गोली मारकर हत्या की गई है. व्यक्ति के सीने में पांच गोली मारने के निशान मिले है. हत्या क्यों और कब की गई, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हुई है. व्यक्ति का शव सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार के ड्राइविंग सीट से बरामद की गई है.
Leave a Comment