Search

जामताड़ा : चिटफंड कंपनियों की जांच करने पहुंची सीबीआई

Jamtara : जामताड़ा (Jamtara)- वर्ष 2011 से 2013 तक जामताड़ा जिले में संचालित चिटफंड कंपनी एम्बिशिएस डाईवर्सिफाईड प्रोजेक्टस मैनेजमेंट लिमिटेड और ओरिओन इंडस्ट्रीज लिमिटेड की जांच के लिए रांची से सीबीआई की टीम जामताड़ा थाना परिसर में 18 से 22 जुलाई तक कैंप कर जांच कर रही है. एम्बिशिएस डाईवर्सिफाईड प्रोजेक्टस मैनेजमेंट लिमिटेड कंपनी एवं ओरिओन इंडस्ट्रीज लिमिटेड में जिन-जिन निवेशकों ने रुपये जमा किए हैं वे 22 जुलाई तक जामताड़ा थाना परिसर में उपस्थित होकर उक्त कंपनियों से संबंधित कागजात जमा कर सकते हैं. सीबीआई की टीम ने 19 जुलाई को नारायणपुर, फतेहपुर, बेवा, दक्षिणबहाल, नाला, डुमरिया समेत कुछ अन्य गांवों का दौरा कर निवेशकों को दस्तावेज जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया. 19 जुलाई को कैंप में 10 निवेशकों ने कागजात जमा किए. टीम ने निवेशकों के बयान भी दर्ज किए. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=361970&action=edit">यह

भी पढ़ें : जामताड़ा : उर्दू स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी घोषित हो- फुरकान अंसारी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp