Jamtara : विष्णु भैया मेमोरियल फाउंडेशन की मुख्य संरक्षक चमेली देवी ने रांची में सीएम हेमंत सोरेन से 4 अगस्त को मुलाकात की. मुलाकात के दौरान उन्होंने सीएम को जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया. सीएम से मुलाकात के बाद चमेली देवी ने सीएम के प्रधान सचिव विनय चौबे को आवेदन देकर सतसाल में बनकर तैयार शवदाह गृह जांच कराने की मांग की. यह जानकारी चमेली देवी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. विज्ञप्ति में जिक्र है कि जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न समस्याएं मुंह बाए खड़ी है. समस्याओं के समाधान को लेकर वह सीएम और प्रधान सचिव से मुलाकात की. सीएम ने जामताड़ा नगर पंचायत क्षेत्र में कई योजनाओं की मंजूरी दी है. इन योजनाओं में अनियमिता बरती जा रही है. पेयजल आपूर्ति योजनाओं में संवेदक मनमानी कर रहे हैं. विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान उन्होंने राज्य के कई विभागीय मंत्रियों से मुलाकात कर पेयजल व बिजली समस्या से अवगत कराया था.
उनकी बातों को सुनकर सीएम ने उन्हें जामताड़ा नगर पंचायत क्षेत्र के योजनाओं की ऑडिट कराने का आश्वासन दिया. ऑडिट में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. जल्द ही राज्य के कुछ मंत्री जामताड़ा जिले का दौरा कर स्थिति से वाकिफ होंगे.
यह भी पढ़ें : जामताड़ा : 4 वर्ष में 624 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 77 लाख रुपए जब्त