Search

जामताड़ा : बच्‍चों ने खूबसूरत पेंटिंग के जरिए दिया पर्यावरण को बचाने का संदेश

Jamtara : जामताड़ा वन प्रमंडल कार्यालय परिसर में सोमवार 21 मार्च को विश्व वानिकी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय गायछांद के विद्यार्थियों ने प्रभातफेरी निकालकर लोगों को पेड़-पौधों का महत्‍व सझाया. इसके बाद भाषण व पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्‍चों ने बढ़-चढ़कर हिस्‍सा लिया. खूबसूरत पेंटिंग के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वन क्षेत्र पदाधिकारी रामचंद्र पासवान ने कहा कि धरती के समस्त जीवों के लिए वन वरदान हैं. पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़-पौधों का होना जरूरी है. वनों से हमें शुद्ध हवा और पानी मिलते हैं. लेकिन वनों की अंधाधुंध कटाई से पर्यावरण असंतुलन का खतरा उत्पन्न हो गया है. उन्‍होंने लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने में सहयोग की अपील की. मौकै पर वनपाल सुरेश लाल, वनरक्षी पुलक कुमार माल, प्रभास सिंह, गिरिधरी महतो, सुनील महतो आदि मौजूद थे. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=270159&action=edit">यह

भी पढ़ें :जामताड़ा : मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों को दी विदाई [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp