Search

जामताड़ा : चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में गिरने से चिरेका कर्मी की मौत

 Jamtara : चित्तरंजन स्टेशन के समीप रेलवे क्रॉसिंग पर बुधवार 6 अप्रैल की सुबह जसीडीह- आसनसोल ईएमयू पैसेंजर ट्रेन से गिरकर चिरेकाकर्मी की मौत हो गई. संतोष यादव को आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण में शामिल होना था. प्रशिक्षण दुर्गापुर में होना था. वह प्रशिक्षण में शामिल होने के लिए सुबह जसीडीह- आसनसोल ईएमयू पकड़ने के लिए चित्तरंजन स्टेशन पहुंचा. स्टेशन के दो नंबर प्लेटफॉर्म से ईएमयू ट्रेन खुल चुकी थी. ट्रेन की रफ्तार थोड़ी धीमी थी. चिरेकाकर्मी संतोष ने दौड़कर ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश की और प्लेटफॉर्म से सटे रेलवे क्रॉसिंग पर वह गिर गए. उनके सिर से काफी रक्तस्राव हुआ. एक हाथ भी कट गया. घटनास्थल पर ही उसक मौत हो गई. इसके पहले दोस्त धनंजय कुमार ने उन्हें ट्रेन पर चढ़ने से रोका था. बावजूद वह ट्रेन पर सवार होने की कोशिश करते रहे. जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृत संतोष यादव चितरंजन आर-7 के निवासी थे. यह भी पढ़ें : सिंदरी">https://lagatar.in/sindri-recovery-is-being-done-from-those-carrying-coal-on-cycles/">सिंदरी

: साइकिल पर कोयला ढोने वालों से की जा रही है वसूली [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp