Search

जामताड़ा: बिना मास्क वाले राहगीरों की लगी क्लास

Jamtara: पूरे देशभर में कोरोना एक बार फिर पैर पसार रहा है. राज्य में भी कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार द्वारा पूर्ण मास्क पहनने का आदेश जारी किया गया है. और जो मास्क नहीं पहनते हैं. उन पर आज से जुर्माना भी लगाने का भी निर्देश जारी हुआ है. इसी को लेकर जामताड़ा में भी अनुमंडल आवास के सामने पुलिस द्वारा राहगीरों को रोककर मस्क लगाने के लिए कहा गया. यही नहीं कुछ लोगों द्वारा मास्क रहते हुए भी नहीं लगाने के कारण फटकार लगाई गई. इसे भी पढ़ें- बढ़ते">https://lagatar.in/district-administration-active-on-growing-corona-infection-directing-officers-to-contact-tracing/38813/">बढ़ते

कोरोना केस पर जिला प्रशासन सतर्क, अधिकारियों को कांटैक्ट ट्रेसिंग का निर्देश
[caption id="attachment_39171" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/Untitled-8-9.jpg"

alt="बिना मास्क वाले राहगीरों की लगी क्लास" width="600" height="400" /> बिना मास्क वाले राहगीरों की लगी क्लास[/caption]

राहगीरों की लगी क्लास

जांच के दौरान कई लोगों को तरह तरह का बहाना बनाते देखा गया. वहीं कुछ लोगों को रास्ता बदल कर भागते भी देखा गया. पूछने पर पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि, सरकार के आदेश पर जांच अभियान चलाया जा रहा है. चुकि आज पहला दिन है, इसलिए लोगों को समझा कर छोड़ा जा रहा है. लेकिन कल से बिना मास्क के दिखने पर फाइन काटा जाएगा. ताकि लोग मास्क लगा कर निकले. इसी में हमारी, आपकी और सभी की भलाई है. इसे भी पढ़ें- सख्ती">https://lagatar.in/strictly-notice-to-16-shops-including-three-each-of-nucleus-mall-hariom-tower-for-laxity-regarding-corona-guideline/39146/">सख्ती

: कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर न्यूक्लियस मॉल, हरिओम टावर की तीन-तीन सहित 16 दुकानों को नोटिस
[caption id="attachment_39172" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/Untitled-7-9.jpg"

alt="बिना मास्क वाले राहगीरों की लगी क्लास" width="600" height="400" /> बिना मास्क वाले राहगीरों की लगी क्लास[/caption]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp