मोइत्रा के घर के बाहर बीएसएफ की तैनाती, बोलीं- लगता है मेरी जासूसी हो रही
जामताड़ा और नारायणपुर के लिए योजना स्वीकृत
जामताड़ा के दो प्रखंड जामताड़ा और नारायणपुर में 537 करोड़ की योजना स्वीकृति हुई है. जिसकी जल्द ही निविदा निकाली जाएगी. ताकि हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सके. उन्होंने कहा बजट बनाने को लेकर भी मुख्यमंत्री गंभीर हैं. और ऐसा बजट बनाने का प्रयास किया जा रहा है कि, अधिक से अधिक रोजगार सृजन हो और लोगों को पलायन करना नहीं पड़े. स्वच्छ पानी से स्वस्थ जिले का निर्माण होगा. इसे भी पढ़ें- एपल">https://lagatar.in/facebook-is-launching-smartwatch-which-will-give-competition-to-apple-watch-know-what-will-be-the-features/26975/">एपलवॉच की टक्कर में फेसबुक ला रहा स्मार्टवॉच, जानिए क्या होंगे फीचर्स
`वर्तमान सरकार हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है`
पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि, वर्तमान सरकार हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है. और जिस उम्मीद से जनता ने चुना था, उस पर खरा उतर रही है. इस दौरान झामुमो जिला अध्यक्ष श्यामलाल हेंब्रम, अशोक मंडल, प्रोफ़ेसर कैलाश साव, रबिन्द्र दुबे, प्रदीप मंडल, दीपिका बेसरा, मुक्ता मंडल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- दिल्ली">https://lagatar.in/demonstration-in-dhanbad-to-demand-early-arrest-of-rinku-sharmas-killers-in-delhi/26979/">दिल्लीमें रिंकू शर्मा के हत्यारों की जल्द गिरफ्तार मांग को लेकर धनबाद में प्रदर्शन
Leave a Comment