Search

जामताड़ा : कंपोजिट गैस सिलेंडर की हुई लांचिंग

Jamtara : आईओसीएल ने 19 सितंबर को जामताड़ा कोर्ट रोड स्थित पाहन इंडेन गैस एजेंसी परिसर में कंपोजिट गैस सिलेंडर लांच किया. कंपनी के झारखंड हेड मोहम्मद आमीन और एलपीजी सेल्स देवघर के प्रबंधक विजय किशोर ने संयुक्त रूप से लांचिंग की. पहले दिन 51 उपभोक्ताओं को नया कनेक्शन दिया गया. मौके पर मोहम्मद आमीन ने कहा कि सिलेंडर का कुल वजन 15.9 किलोग्राम है. इसमें 10 किलो गैस की क्षमता है. सिलेंडर की डिजाइन आकर्षक है. पुराने ग्राहक 14.2 किलो वाले सिलेंडर को बदलकर कंपोजिट सिलेंडर भी ले सकते हैं. यह सिलेंडर विस्फोट नहीं करता. ब्लो माउलडेड हाई डेंसिटी पोली इथलीन (एचडीपीई) मेटेरियल से बना है. इस वजह से इसमें आग नहीं लगेगी. नए सिलेंडर लेने पर सिक्योरिटी डिपॉजिट 33 सौ रुपए है. विस्फोट नहीं करने के साथ-साथ इसकी खासियत ये भी है कि इसमें कितनी गैस बची है इसे उपभोक्ता देख पाएंगे? लोहे के बने एलपीजी सिलेंडर की तुलना में कंपोजिट गैस सिलिंडर का वजन आधा है. सिलेंडर में जंग भी नहीं लगेगा. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=417758&action=edit">यह

भी पढ़ें : जामताड़ा : रेलवे कर रही जमीन की घेराबंदी, सड़क पर उतरे रैयत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp