Search

जामताड़ा में अपराधियों ने बंदूक की नोक पर लूटे 25 हजार रुपये, फरार

पिंडारी के पास हुई लूट

Jamtara: जिले के करमाटांड़ में तीन अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना रविवार की करमाटांड के पिंडारी की है. बताया जाता है कि सुबह करीब तीन नकाबपोश अपराधी अपाचे में सवार होकर आये और मधुपुर के लालगढ़ निवासी युवक से बंदूक की नोक पर 25000 रुपये लूट लिये.

मोबाइल फोन और कागजात भी ले गये

पीड़ित पवन मंडल ने कहा कि वह अपने मामा राम कुमार रजक के घर नानी के इलाज के लिए पैसे लेकर जा रहे थे. विद्यासागर रेलवे स्टेशन पर उन्हें लेने के लिए उनके ममेरे भाई दिनेश रजक आये थे. दोनों वहां से पिंडारी जा रहे थे. पिंडारी पहुंचने पर अचानक बाइक से तीन नकाबपोश आए और बंदूक की नोक पर 25000 नगद, मोबाइल फोन, रिजर्वेशन टिकट, पर्स और आधार कार्ड समेत सारे कागजात ले लिये.  

पुलिस ने छह जिंदा कारतूस किया बरामद

घटना की सूचना करमाटांड़ थाना प्रभारी रजनीश आनंद को मिली तो वे घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ किये. इस दौरान पुलिस ने वहीं पर से मैगजीन लोडेड छह जिंदा कारतूस बरामद किया. बताया जाता है कि संदेह के आधार पर पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बता दें कि पिछले एक महीने के अंदर करमाटांड़ थाना क्षेत्र के रिंगोचिंगो और सिकरपोशनी में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. वहीं महेशपुर से एक युवक का अपहरण किया गया था.  इसके अलावा भी कई घटनाएं हो चुकी हैं. लूट की घटना होने से लोगों में दहशत का माहौल है.

[wpse_comments_template]

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp