Jamtara : नारायणपुर थाना क्षेत्र के मंझलाडीह शिमला जोरिया के समीप बुधवार 16 मार्च को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर एक सीएसपी संचालक से 30 हजार रुपये और लैपटॉप लूट लिये. सीएसपी संचालक राजेश पंडित के अनुसार वह नयाडीह में सीएसपी का संचालन करते हैं. रोजाना की तरह बुधवार को अपने घर शिमला से नयाडीह सीएसपी जा रहे थे. जैसे ही शिमला मंझलाडीह जोरिया के समीप पहुंचे, बाइक पर दो अपराधियों ने बीच सड़क पर बाइक खड़ी कर रोक लिया और हथियार का भय दिखाकर बैग, लैपटॉप सीएसपी की चाबी मोटरसाइकिल की चाबी साथ ले गए. इससे पूर्व भी हो चुकी है सीएसपी संचालक से लूट
इससे पूर्व चार सीएसपी संचालक से लूट हो चुकी है. लेकिन पुलिस किसी का उद्भेदन कर सकी. हाल ही जय मंगल यादव की दुकान में डकैती हुई, जिसमें गोली एवं बम भी फोड़े गए थे, लेकिन पुलिस मामले का उद्भेदन करने में नाकाम रही. यह भी पढ़ें :
धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-coal-controversy-in-maithon-aman-singhs-henchmen-opened-fire/">धनबाद: मैथन में `कोयला विवाद`, अमन सिंह के गुर्गों ने गोलियां चलाई [wpse_comments_template]
Leave a Comment