Search

जामताड़ा : समाज की मुख्यधारा से जुड़ेंगे साइबर अपराधी

Uday Shankar Singh   Jamtara : जामताड़ा https://www.bhaskar.com/local/jharkhand/news/kolkata-polices-detective-department-team-arrested-4-cyber-criminals-from-jamtara-jharkhand-129508899.html">

style="color: #ff0000;">(Jamtara)
- साइबर अपराध जामताड़ा जिले के लिए अभिशाप बन चुका है. घर के होनहार युवा को साइबर अपराधी बनते देख अभिभावक चिंतित हैं. जिले के कई होनहार युवा साइबर अपराधी बनकर जेल के सलाखों के पीछे हैं. घर बैठे ऑनलाइन मोटी कमाई देखकर युवा गुमराह होकर साइबर">https://www.jagran.com/jharkhand/ranchi-jamtara-cyber-criminals-iti-college-teacher-arrested-for-providing-mobile-sim-cyber-fraud-22560645.html">साइबर

अपराधी तो बन जाते हैं, लेकिन गिरफ्तार होने पर उनके परिवार पर क्या बीतती है, यह अभिभावक ही जानते हैं? अभिभावकों को अपने लाड़ले को भटकने से बचाना चुनौतीपूर्ण बन चुका है. जामताड़ा पुलिस युवाओं को साइबर अपराधी बनने से रोकने और साइबर अपराधी बन चुके युवाओं">https://www.bhaskar.com/local/jharkhand/news/jharkhand-police-arrested-4-cyber-criminals-in-jamtara-129398398.html">युवाओं

को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने के लिए पहल करने जा रही है. 16 जून को दुलाडीह स्थित टाउन हॉल में कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. कार्यशाला में  विभिन्न पेशों से जुड़े विशेषज्ञ वक्ता जैसे न्यायिक पदाधिकारी, प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, प्राध्यापक, जेपीएससी परीक्षा पास कर अधिकारी बने अभ्यर्थी और सोशल एक्टिविस्ट विचार व्यक्त करेंगे. न्यायिक पदाधिकारी कार्यशाला में कानूनी पहलुओं पर विचार व्यक्त करेंगे. सोशल एक्टिविस्ट साइबर अपराध के दुष्प्रभाव से विकृत हो रही समाजिक व्यवस्था पर विवेचना करेंगे. प्रशासनिक अधिकारी व प्राध्यापक वैसे प्रतिभावान युवकों के बारे में विचार व्यक्त करेंगे जो साइबर अपराधी बनकर दम तोड़ रहे हैं. एसपी मनोज स्वर्गियारी ने 13 जून को साइबर थाना पहुंचकर कार्यशाला की तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि साइबर अपराध रोकथाम के लिए जिले के 118 पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय का संचालन किया जा रहा है. कार्यशाला में सातवीं जेपीएससी परीक्षा में सफल अभ्यर्थी भी अपना अनुभव साझा करेंगे. Edited by Baidyanath Jha यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=330037&action=edit">यह

भी पढ़ें : जामताड़ा : साइबर अपराध में शामिल पिता-पुत्र गिरफ्तार, भेजे गए जेल [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp