Search

जामताड़ा DDC ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता जागरुकता रथ को किया रवाना

Jamtara: गांधी जयंती पर DDC अनिलसन लकड़ा के नेतृत्व में समाहरणालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया. डीडीसी अधिकारियों के साथ मिलकर समाहरणालय परिसर में बिखरे कूड़े की सफाई के लिए उतरे.

सामूहिक जवाबदेही आवश्यक है

अफसरों और कर्मियो ने ग्राम पंचायत को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया. डीडीसी ने कहा कि ऐसे ही सभी लोग अपने आसपास कूड़ा बीनने लगे तो ग्राम पंचायत स्वच्छ हो जाएगा. स्वच्छता के लिए सामूहिक जवाबदेही आवश्यक है. इसके लिए सभी को आगे आना होगा. इसे भी पढ़ें- मोदी">https://lagatar.in/bidens-made-in-india-gandhi-gift-to-modi/">मोदी

को बाइडन की ‘मेड इन इंडिया’ गांधी सौगात !

गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

डीडीसी ने हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता जागरुकता रथ को रवाना किया. दूसरी ओर प्रधान जिला जज एवं सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश पांडेय समेत न्यायिक पदाधिकारियों ने एसबीआई मुख्य शाखा के पास गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही पदयात्रा निकाली. इसके बाद जिला विधिक प्राधिकार की ओर से जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसे भी पढ़ें- मोरहाबादी">https://lagatar.in/deployment-of-a-large-number-of-police-force-in-morhabadi-ground-will-keep-an-eye-on-the-performance-of-assistant-policemen/">मोरहाबादी

मैदान में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती, सहायक पुलिसकर्मियों के प्रदर्शन पर रखेगी नजर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp