Search

जामताड़ा : रेलवे ट्रैक पर पड़े मिले युवक व युवती के शव

चितरंजन-जामताड़ा सेक्शन में साकीपाथर के समीप की घटना

Jamtara : चितरंजन-जामताड़ा रेलखंड के साकीपाथर (पोल संख्या -246) के समीप 20 अगस्त रविवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक-युवती का शव पड़ा मिला. स्थानीय लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची मिहिजाम पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों के अनुसार ट्रेन से गिरने से मौत नहीं हुई है, बल्कि यह खुदकुशी का मामला लगता है. मृतकों की जेब से कोई दस्तावेज़ नहीं मिला है, जिससे उनकी पहचान हो सके. पुलिस ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का लगता है. पुलिस छानबीन में जुट गई है. यह भी पढ़ें : बेरमो">https://lagatar.in/bermo-group-of-kanwariyas-left-for-babadham-doing-water-offering-for-40-years/">बेरमो

: कांवरियों का जत्था बाबाधाम रवाना, 40 वर्ष से कर रहे जलार्पण  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp