Jamtara : जिले के सतसाल गांव के समीप सड़क किनारे एक युवक का शव बरामद किया गया है. ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि युवक की हत्या कर यहां लाकर फेंका गया है. शव रविवार की सुबह बरामद हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें -रांची:">https://lagatar.in/ranchi-main-accused-of-sagar-ram-murder-case-arrested-within-10-hours/83050/">रांची:
सागर राम हत्याकांड का मुख्य आरोपी 10 घंटे के अंदर गिरफ्तार
सड़क किनारे मिला युवक का शव
ग्रामीणों ने बताया की इधर से गुजरने वाले लोगों ने सड़क किनारे एक शव को देखा. युवक के शरीर पर खून के धबे लगे हुए थे. शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. और आगे की कार्रवाई में जुट गयी.
इसे भी पढ़ें -अमेरिका">https://lagatar.in/america-question-mark-on-indias-vaccine-order-to-re-vaccinate-students-who-have-taken-covaccine-sputik-v/83053/">अमेरिका
: भारत की वैक्सीन पर प्रश्नचिह्न, कोवैक्सीन, स्पूतिक-वी ले चुके छात्रों को दोबारा टीका लेने का आदेश
पुलिस मामले की जांच में जुटी
शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी ने युवक के सिर पर हथियार से हमला किया है. युवक के सिर पर गहरे चोट के निशान है. फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस युवक की पहचान करने का प्रयास कर रही है. जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
इसे भी पढ़ें -सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-06-june-jharkhand-police-flop-jpsc-verdict-tomorrow-youth-killed-in-namkum/83023/">सुबह
की न्यूज डायरी |06 June|झारखंड पुलिस फिसड्डी |JPSC पर फैसला कल|नामकुम में युवक की हत्या|अंबा प्रसाद अस्पताल में भर्ती |ब्लैक फंगस के 3 नये केस| सहित अन्य खबरें व कई वीडियो