प्रतिमा लगाने को लेकर ग्रामीणों के दो समूह थे आमने-सामने
Jamtara : मिहिजाम थाना क्षेत्र अंतर्गत बरजोरा पंचायत के बुढ़ीपाड़ा गांव में हूल क्रांति के जनक सिद्धो-कान्हू मुर्मू व झारखंड आंदोलनकारी विनोद बिहारी महतो की प्रतिमा लगाने को लेकर 12 दिनों से चल रहा गतिरोध रविवार को समाप्त हो गया. बीते दिनों प्रशासन की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच वार्ता हुई थी. इसके बाद बुढ़ीपाड़ा में सिद्धो-कान्हू मूर्मू व विनोद बिहारी महतो की अगल-बगल ही प्रतिमा लगाने पर सहमति बनी. फिर गांव के दोनों पक्षों को प्रतिमा सौंप दी गई.प्रतिमा लगाने को लेकर दो पक्षों में बने टकराव के हालात
गौरतलब है कि बीते 27 जून को गांव में सिद्धो-कान्हू मुर्मू और विनोद बिहारी महतो की प्रतिमा लगाने को लेकर ग्रामीणों के दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद मिहिजाम थाना की पुलिस ने दोनों ही प्रतिमाएं ज़ब्त कर ली थी. [caption id="attachment_693266" align="alignnone" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> आक्रोशित ग्रामीण व उन्हें समझाते पुलिस पदाधिकारी[/caption] विनोद बिहारी महतो प्रतिमा निर्माण समिति का दावा था कि वर्ष 2011 से उक्त स्थल पर विनोद बिहारी महतो की जयंती व पुण्यतिथि मनाई जा रही थी. विनोद बिहारी महतो की प्रतिमा निर्माण की प्रशासन से अनुमति ले ली गई थी. जबकि दूसरे पक्ष का दावा था कि विनोद बिहारी महतो की प्रतिमा लगाने की आड़ में जमीन हड़पने की कोशिश हो रही है. दूसरे पक्ष का नेतृत्व पूर्व मुखिया रमेश किस्कू कर रहे थे.
रविवार को भी आई हाथापाई की नौबत
इधर रविवार 9 जुलाई की सुबह जब विनोद बिहारी महतो की प्रतिमा लगाने को लेकर कमेटी के सदस्य पहुंचे, तो ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया. इस बीच दोनों पक्षों के बीच हाथापाई की नौबत आ गयी. [caption id="attachment_693267" align="alignnone" width="300"]alt="" width="300" height="200" /> आक्रोशित ग्रामीण व उन्हें समझाते पुलिस पदाधिकारी[/caption] गांव में प्रतिमा लगाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद गहराने की सूचना पाकर मिहिजाम थाना की पुलिस बुढ़ीपाड़ा गांव पहुंची. दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया. फिलहाल दोनों ही प्रतिमाएं स्थापित हो गई हैं. यह">https://lagatar.in/jamtara-team-leaves-for-swimming-competition/">यह
भी पढ़ें : जामताड़ा : स्विमिंग प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना [wpse_comments_template]
Leave a Comment